बल्लेबाजी में खराब फॉर्म, हार के बाद अब श्रेयस अय्यर की जेब भी कटी

WD Sports Desk

बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (17:54 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।केकेआर की टीम मंगलवार को यहां रॉयल्स से दो विकेट से हार गई जिसमें जोस बटलर ने 60 गेंद में नाबाद 107 रन बनाए।

आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’यह रॉयल्स की सात मैचों में छठी जीत थी जबकि केकेआर को छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

यह भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दूसरी हार हो लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजी फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बन गया है। इस सत्र में वह अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन है जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आया था।

वह अब तक 6 मैचों में 35 की औसत और 122 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बना चुके हैं। ऐसे में जब उनके पास पहले से ही बीसीसीआई कॉंट्रेक्ट नहीं है। उनका टी-20 विश्वकप में चयन और मुश्किल हो गया है। उनकी बल्लेबाजी का खामियाजा कभी कभी कोलकाता नाइट राइडर्स भी भुगतती। कल युजवेंद्र चहल की गेंद पर छक्का लगाने के बाद वह पगबाधा आउट हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी