GT vs DC IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रविवार को एक बड़े स्कोर का पीछा करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेटों से रौंद कर IPL Points Table में टॉप पर जगह बनाई और प्लेऑफ में क्वालीफाई भी किया। लगातार तीन जीत के साथ टाइटंस के 12 मैच में 18 अंक हो गए हैं। इस मैच में 200 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद साई सुदर्शन ने सिर्फ 61 गेंदों में 4 छक्के और 12 चौके की मदद से 108 रन बनाए, वहीँ कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 93 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 205 रनों की पार्टनरशिप की और ऐसा कर उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
यह जोड़ी IPL के एक सीजन में इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है। दोनों अब तक पुरे सीजन के दौरान कनसीटेंट रहे हैं, दोनों ने मिलकर इस सीजन में इस सीजन में अब तक 839 रन बनाए हैं।
Game sealed
Playoffs booked An unbeaten -run partnership between Sai Sudharsan & Shubman Gill does the job for #GT
ओवरऑल देखा जाए तो, इस लिस्ट में टॉप अब एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी है। दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजों ने मिलकर 2016 में 939 रन बनाए थे लेकिन गिल और सुदर्शन ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे, वे इस लिस्ट में अभी चौथे नंबर पर हैं।
आईपीएल में एक सीजन में एक बैटिंग जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली - 939 रन
फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली- 939 रन
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ - 849 रन
साई सुदर्शन और शुभमन गिल - 839 रन
साथ ही इस जोड़ी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इन दोनों की साझेदारी आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक हैं जिन्होंने 2022 में KKR के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए नाबाद 210 जोड़े थे।
IPL में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की लिस्ट
210* – केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक LSG vs KKR, 2022