वैसे तो इस IPL में हर एक मैच हाई वोल्टेज और Nail Biting मैच में तबदील हो रहा है लेकिन शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स का मैच न केवल रोमांचक था जहां आखिरी तीन गेंदों तक पता नहीं चला था कि कौन जीतने वाला है लेकिन इस मैच में फैंस ने कुछ ऐसा भी देखा जिसकी चर्चा अब होती रहेगी। इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर 14 साल और 23 दिन के वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया और इस शेर ने आते से ही दहाड़ना शुरू कर दिया। वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी पहली ही गेंद पर लार्ड शार्दुल ठाकुर को छक्का जड़ डाला। उनका यह कॉन्फिडेंस लेवल सभी को बेहद पसंद आया।
उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से अपने IPL Debut में 34 रन बनाए। Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) भी उनकी यह पारी देख उनके कायल हो गए और उन्होंने अपने X Handle पर ट्वीट कर लिखा "सुबह उठते ही 8वीं क्लास के बच्चे को IPL में खेलते हुए देखा! क्या शानदार डेब्यू किया है!" जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।
आपको बता दें वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में हुआ था, वे बिहार के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रूपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। तब वे 13 साल के थे। वे IPL में डेब्यू करने वाले सबसे छोटे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2019 में डेब्यू करने वाले प्रयास रे बर्मन (16 साल, 157 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा है।