हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

WD Sports Desk

मंगलवार, 21 मई 2024 (21:23 IST)
IPL 2024 SRH vs KKR  कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में 159 रन पर समेट दिया है।

आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले दो ओवर में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी के विकेट गवां दिये। मिचेल ने ट्रैविस को (शून्य) पर बोल्ड कर हैदराबाद को पहला झटका दिया और उसके बाद वैभव अरोड़ा ने अभिषेक (3) काे पवेलियन भेज दिया।

पांचवें ओवर में नितीश कुमार रेड्डी (9) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और हाइनरिक क्लासन ने पारी को संभाला। 11वें ओवर में वरूण चकवर्ती ने हाइनरिक क्लासन को रिंकू के हाथों कैच आउट करा दिया। क्लासन ने 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (32) रन बनाये। शाहबाज अहमद (शून्य) सनवीर सिंह (शून्य) आया- गया की तर्ज पर पवेलियन लौट गये।

14वें ओवर में राहुल त्रिपाठी तालमेल की कमी के कारण रनआउट हुये। राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (55) रनों की पारी खेली। अब्दुल समद 12 गेंदों में (16) रन बनाकर आउट हुये। कोलकाता के गेंदबाजों ने शुरु में बनाये दबाव को जारी रखा और हैदराबाद के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। 16वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने भुवनेश्वर कुमार (शून्य) पर पगबाधा आउट कर हैदराबाद को नौवां झटका दिया। कैप्तान पैट कमिंस ने दो चौके और दो छक्के लगाते हुये 24 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलते हुये टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। हैदराबाद की पूरी टीम 19.3 ओवर में 159 रन ही बना सकी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, आंद्रे रसल और सुनील नारायण ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Innings Break!

A sharp effort on the field by Kolkata Knight Riders

Chase on the other side

A place in the final on the line

Scorecard  https://t.co/U9jiBAl187#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/2gdzlOAi5E

— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024

सनराइजर्स हैदराबाद

बल्लेबाज....................................................................रन
ट्रैविस हेड बोल्ड स्टार्क..................................................00
अभिषेक शर्मा कैच रसल बोल्ड वैभव................................03
राहुल त्रिपाठी रन आउट (रसल/गुरबाज)...........................55
नितीश कुमार रेड्डी कैच गुरबाज बोल्ड स्टार्क........................09
शाहबाज अहमद बोल्ड स्टार्क..........................................00
हाइनरिक क्लासन कैच रिंकू बोल्ड चक्रवर्ती........................32
अब्दुल समद कैच श्रेयस बोल्ड हर्षित................................16
सनवीर सिंह बोल्ड नारायण.............................................00
पैट कमिंस कैच गुरबाज बोल्ड रसल..................................30
भुवनेश्वर कुमार पगबाधा चक्रवर्ती....................................00
विजयकांत वियसकांत नाबाद..........................................07

अतिरिक्त .......................................................7रन

कुल 19.3 ओवर में 159 रनों पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-0, 2-13, 3-39, 4-39, 5-101, 6-121, 7-121, 8-125, 9-126, 10-159

कोलकाता गेंदबाजी..

गेंदबाज...............................ओवर...मेडन...रन...विकेट
मिचेल स्टार्क...........................4.......0......34.....3
वैभव अरोड़ा............................2.......0......17.....1
हर्षित राणा..............................4.......0......27.....1
सुनील नारायण........................4........0.....40......1
आंद्रे रसल............................1.3.......0......15.....1
वरुण चक्रवर्ती........................4.........0......26.....2

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी