हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ बल्लेबाजी चुनी (Video)

रविवार, 26 मई 2024 (19:07 IST)
IPL 2024 Final में सनराईजर्स हैदराबाद ने चेपॉक के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। चेपॉक पर क्वालिफायर 2 का मुकाबला काली मिट्टी की बनी पिच पर खेला गया था लेकिन आज लाल मिट्टी से बनी पिच पर मैच खेला जाएगा। शायद इस कारण से ही पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

हालांकि ओस का फैक्टर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हैदराबाद भाग्यशाली थी कि क्वालिफायर के मैच में ओस नहीं आई और उसने राजस्थान को 36 रनों से मैच हरा दिया। कल बारिश हुई थी, अगर आज थोड़ा बहुत भी मौसम में आद्रता होगी तो ओस आ सकती है।

कमिंस ने कहा कि विकेट काफी अच्छी दिख रही है। पिच को पढ़ने में मैं कभी अच्छा नहीं रहा। पिछली रात को यहां पर ओस का असर बिल्कुल भी नहीं था। आज भी शायद वैसा ही हो। हम एक तरह की अलग शैली के साथ अपना क्रिकेट खेल रहे हैं। हर दिन यह काम नहीं करता लेकिन जिस दिन यहां करता है, विपक्षी टीम को काफ़ी नुक़सान होता है। आज हमारी टीम में समध की जगह पर शाहबाज़ को एकादश में मौका दिया गया है।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी ही करते। आज हम एक अलग तरह की पिच में गेंदबाज़ी करेंगे। पिछला मैच लाल मिट्टी की पिच पर था और आज की पिच काली मिट्टी की है। पिछला मैच हम चेज़ करते हुए जीते थे और आज भी वही करने का प्रयास है। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 Toss Update

Sunrisers Hyderabad  elect to bat in the #Final against Kolkata Knight Riders

Follow the Match  https://t.co/lCK6AJCdH9#TATAIPL | #KKRvSRH | #TheFinalCall pic.twitter.com/f4PWxfLFEK

— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

सनराइजर्स हैदराबाद:- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, और टी नटराजन।

कोलकाता नाइट राइडर्स:- सुनील नारायण, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, और वरुण चक्रवर्ती

वेबदुनिया पर पढ़ें