T20 World Cup के लिए इन खिलाड़ियों में तगड़ा कॉम्पीटीशन, हार्दिक की जगह पर भी सवाल

WD Sports Desk

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (17:26 IST)
T20 World Cup 2024 : जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान इस महीने के आखिर में किया जा सकता है लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है जबकि दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) से केएल राहुल (KL Rahul) आगे चल रहे हैं।
 
USA और West Indies में होने वाले विश्व कप के लिए टीम चुनते समय दुविधा अतिरिक्त गेंदबाज की भी होगी। यह देखना होगा कि तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को चुना जाता है या वेस्टइंडीज की धीमी पिचों को देखते हुए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) या हरफनमौला अक्षर पटेल 
(Axar Patel) को।
 
समझा जाता है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर (Ajit Agarkar) से मुलाकात कर सकते हैं।
 
आईसीसी (ICC) ने टीम चुनने के लिए एक मई की समय सीमा दी है। बीसीसीआई (BCCI) इस सप्ताह के आखिर में या अगले सप्ताह की शुरूआत में टीम का ऐलान कर सकता है।


पंड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए आठ मैचों में 17 ओवर डाले हैं। अभी तक इस आईपीएल (IPL) में वह सात छक्के ही लगा सकते हैं। उनके बल्ले से 150 रन ही निकले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 142 रहा है। वैसे पंड्या के अलावा कोई विकल्प भी नजर नहीं आता क्योंकि शिवम दुबे (Shivam Dube) भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। कौशल और रफ्तार के मामले में गेंदबाजी में दुबे कहीं भी पंड्या के समकक्ष नहीं हैं लेकिन बल्लेबाजी में वह शानदार फॉर्म में है जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

आईपीएल में 161 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बना चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरे विकेटकीपर के लिए केएल राहुल (141 स्ट्राइक रेट से 302 रन) और संजू सैमसन  (152 स्ट्राइक रेट से 314 रन) के बीच मुकाबला है।
 
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जगह लगभग पक्की है। वैसे बुमराह और कुलदीप को छोड़कर बाकी गेंदबाज आईपीएल में फॉर्म में नहीं है लिहाजा अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प अहम होगा।
 
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज आवेश, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अक्षर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के लेग स्पिनर बिश्नोई के बीच मुकाबला है। आवेश ने करीब 9 की इकॉनॉमी रेट से आठ विकेट लिए हैं जबकि बिश्नोई ने नौ के भीतर की इकॉनॉमी रेट से पांच विकेट चटकाए हैं। अक्षर ने 7 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनॉमी रेट सात के आसपास रही है। वह बल्लेबाजी में भी 132 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी