रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल (Jacob Bethell) की जगह न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट (Tim Seifert) को शामिल किया है क्योंकि वह राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण आईपीएल प्ले-ऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। BCCI ने एक बयान में कहा कि यह बदलाव 24 मई से प्रभावी होगा।
बयान में कहा गया है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने टिम सिफर्ट से करार किया है क्योंकि जैकब बेथेल 23 मई 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ RCB के लीग चरण के मैच के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए 24 मई 2025 को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ मचाया था गदर
इस साल मार्च में पाकिस्तान की टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड गई थी। इस सीरीज को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था। जीत के हीरो रहे टिम साइफर्ट, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा, 249 रन बनाए। उनका औसत 62 से ऊपर था और स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा। साइफर्ट ने सीरीज में 22 छक्के और 20 चौके लगाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।