विराट ने इस एक्ट्रेस का पोस्ट गलती से किया लाइक, फैंस ने मार्क जकरबर्ग से कहा 'किंग से मांगो माफी'

कृति शर्मा

शनिवार, 3 मई 2025 (13:01 IST)
विराट कोहली इस वक्त अपना पूरा ध्यान IPL में दे रहे हैं और एक के बाद एक शानदार पारी भी जड़ रहे हैं लेकिन 2 मई को कुछ ऐसा हुआ कि वे एक ऐसे टॉपिक को लेकर चर्चा में आए जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी। दरअसल विराट कोहली के ऑफिसियल अकाउंट से अवनीत कौर के पोस्ट पर लाइक देखा गया, इसके बाद फैंस ने स्क्रीनशॉट हर जगह पोस्ट कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, यह इसलिए हुआ क्योंकि ऐसा बेहद ही कम होता है कि विराट किसी के पोस्ट पर रिएक्ट करें लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने फैंस को हैरान कर दिया, ट्रोल होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्हें इस इंटरेक्शन को इंस्टाग्राम एल्गोरिदम (Instagram Algorithm) की गलती बताई।


उन्होंने लिखा "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मेरा फ़ीड साफ़ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूँ कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए। आपकी समझ के लिए धन्यवाद"


 
 

फिर क्या था? विराट के फैंस ने इस   पर भी मीम्स बनाने शुरू किए, और  META CEO Mark Zuckerberg के कमेंट सेक्शन में भी विराट से इस Algorithm Error के लिए माफ़ी मांगने के लिए कहा। यह टॉपिक और भी चर्चा में इसलिए आया क्योंकि विराट का लाइक अवनीत के फोटो पर अनुष्का शर्मा के बर्थडे के एक दिन बाद आया जब विराट ने एक प्यार भरा नोट लिख अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की शुभकमनाएं दी थी। 
 
 
कुछ ऐसे मजेदार मीम्स जिन्हें देख आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी

ALSO READ: शिखर धवन नहीं रहे अब सिंगल, जानें कौन है वो लड़की जिसके लिए डाइवोर्स के बाद गब्बर का धड़का दिल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी