8 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली बने IPL के पहले बल्लेबाज

WD Sports Desk

बुधवार, 22 मई 2024 (22:41 IST)
आईपीएल प्लेऑफ के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली ने भले ही क्रीज पर जमकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी पारी खेलने का मौका गंवा दिया हो लेकिन उन्होंने आईपीएल में 8000 रन पार कर इस लीग में पहले ऐसे बल्लेबाज बनने का गौरव प्राप्त कर लिया।



The first ever batter to reach this milestone

Congratulations, Virat Kohli
Follow the Match  https://t.co/b5YGTn7pOL #TATAIPL | #RRvRCB | #Eliminator | #TheFinalCall | @imVkohli pic.twitter.com/fZ1V7eow0X

— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 740 रन बना चुके विराट कोहली ना केवल इस सत्र के बल्कि सर्वकालिक महान बल्लेबाज है। वह अब तक इस लीग में 252 मैचों में 38 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट से 8004 रन बना चुके हैं। उन्होंने अब तक 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी