IPL 2024 से भी बाहर हो सकते हैं विराट कोहली, कल ही दी थी टेस्ट टीम को बधाई

WD Sports Desk

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (12:34 IST)
विराट कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आशंका जताई कि यह स्टार बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी बाहर रह सकता है।आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगा जिसका पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।

Sunil Gavaskar's cheeky remark on Virat Kohli's absence from international cricket. pic.twitter.com/w0dmjeujNF

— CricTracker (@Cricketracker) February 27, 2024
कोहली को पहले भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह हैदराबाद में खेले गए पहले मैच से पूर्व टीम से हट गए थे। इस स्टार क्रिकेटर और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस महीने के शुरू में अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की थी।

गावस्कर से पूछा गया कि कोहली लंबे समय तक बाहर रहने के बाद क्या आईपीएल में रन बनाने के लिए बेताब होंगे, इस पूर्व भारतीय कप्तान ने मजाकिया अंदाज में कहा,‘‘क्या वह खेलेंगे … वह कुछ कारण से नहीं खेल रहे हैं। शायद हो सकता है कि आईपीएल में भी नहीं खेलें।’’गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स स्टार कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रबंधन संस्थान, रांची के छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे।

हमारी युवा टीम की शानदार जीत , कोहली ने भारत के टेस्ट श्रृंखला जीतने पर कहा

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की जीत को शानदार बताते हुए ‘युवा ’ टीम के धैर्य , दृढता और लचीलेपन की तारीफ की।भारत ने रांची में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला में 3 . 1 की विजयी बढत बना ली।

YES!!!
Phenomenal series win by our young team. Showed grit, determination and resilience.@BCCI

— Virat Kohli (@imVkohli) February 26, 2024
टेस्ट श्रृंखला से निजी कारणों से बाहर होने के बाद क्रिकेट पर अपने पहले ट्वीट में कोहली ने कहा ,‘‘ यस (तिरंगा )। हमारी युवा टीम की शानदार जीत । धैर्य , दृढता और लचीलापन दिखाया।’’कोहली और अनुष्का शर्मा के घर 15 फरवरी को बेटे ने जन्म लिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी