पिछले दो मैचों में Man of The Match मयंक यादव के मैदान से बाहर जाने के बाद लखनऊ ने दबाव में जरूर अपने आप को महसूस किया होगा, वे अपने 165 के स्कोर का बचाव कर रहे थे, मयंक यादव (Mayank Yadav) मांसपेशियों में खींचाव की वजह से 1 ओवर डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए उन्होंने इस ओवर में 13 रन दिए, गुजरात की टीम ने सोचा होगा कि मयंक के ना होने का वे फायदा उठा सके लेकिन मौके की तलाश में लखनऊ का एक और तेज गेंदबाज था, यश ठाकुर, उन्हें पावरप्ले के आखिरी ओवर में लाया गया जब गुजरात 47 पर बिना कोई विकेट गवाए खेल रही थी।
ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को चलता किया, फिर उन्होंने अपने अगले ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट चटकाए, उन्होंने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए, जो कि आईपीएल 2024 में पहला पांच विकेट भी था। यश ठाकुर ने शुभमन गिल के अलावा विजय शंकर, राशिद खान, राहुल तेवतिया और नूर अहमद के विकेट चटाकाए।