रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB का बदला चेहरा, KKR, CSK और अब MI, सारी बड़ी टीमों को उन्हीं के घर धोया

WD Sports Desk

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (12:37 IST)
Rajat Patidar Captaincy RCB vs MI : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके सहज रवैए ने टीम को वर्षों की निराशा के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सफलता की राह खोजने में मदद की है। आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) की टीम मौजूदा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने KKR को ईडन गार्डन्स, चेन्नई के चेपॉक में 17 साल में अपनी पहली जीत हासिल की और वानखेड़े स्टेडियम में 6 मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया है।
 
गावस्कर ने जियोस्टार से कहा,‘‘कप्तान के रूप में पाटीदार सहज नजर आते हैं। उनकी टीम ने 17 वर्षों में खिताब नहीं जीता है और अब उसके खिलाड़ी समझते हैं कि जीतने के लिए क्या करने की जरूरत है। एक सहज और संयमित कप्तान के साथ टीम के साथ जुड़े अन्य लोग भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।’’
 
गावस्कर ने आरसीबी के मेंटर (मार्गदर्शक) दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की भूमिका की भी सराहना की।


 
उन्होंने कहा, ‘‘उसके पास कई सीनियर लोग हैं जो हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते हैंं। उसके पास मजबूत सहयोगी स्टाफ है। उसके सहयोगी स्टाफ में दिनेश कार्तिक जैसा व्यक्ति है जिनके प्रभाव के बारे में लोग पर्याप्त बात नहीं करते हैं।’’
 
गावस्कर ने कहा, ‘‘दिनेश कार्तिक उस तरह का व्यक्ति है जो युवा खिलाड़ियों के साथ समय बिताता है। उनका मार्गदर्शन करता है और उन्हें इनपुट देता है। रजत भाग्यशाली है कि उसे एक ऐसी टीम मिली है जो सफलता के लिए भूखी है।’’


 
ALSO READ: हैदराबाद के शेर बने भीगी बिल्ली, 300 पार के चक्कर में कहीं तोड़ न दे RCB के 49 का रिकॉर्ड, उड़ा मजाक

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) की लंबे शॉट खेलने की इच्छा ने उन्हें और भी बड़ा खतरा बना दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘कोहली इस बार शुरू से ही लंबे शॉट खेलने का इरादा रखता है। पहले वह अपनी पारी में बाद में इस तरह के शॉट खेलता था लेकिन अब वह पहली गेंद से जोखिम लेना चाहता है और इससे बहुत बड़ा अंतर आ रहा है। ’’
 
गावस्कर ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खराब फॉर्म में चल रहे सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भी अपने शॉट चयन पर ध्यान देने के लिए कहा।
 
उन्होंने कहा,‘‘जब वह पावर प्ले में आउट हो जाता है, तो दुख होता है। फिर चाहे वह मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा हो या भारत के लिए। मुझे लगता है कि उसके शॉट चयन में थोड़ा सुधार की जरूरत है।’’  (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी