उद्योगपति विजय माल्या की बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स टीम आईपीएल के पिछले संस्करण में बुरी तरह नाकाम रही थी और पूरे टूर्नामेंट के दौरान इसे टेस्ट टीम कहकर इसका मजाक उड़ाया गया।
इस बार टीम मैनेजमेंट ने टीम में कई बदलाव किए हैं और टीम को संतुलित बनाने की कोशिश की है। राहुल द्रविड़ के स्थान पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन को नए सत्र के लिए कप्तान बनाया गया है।
पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स ने काफी धन खर्च करके टीम में शामिल किया है और वे आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा टीम ने जहीर खान के बदले लोकल ब्वॉय रॉबिन उथप्पा को शामिल किया है।
टीम कागज पर मजबूत है, लेकिन पिछले संस्करण में टीम के सभी 'बम' एक साथ फेल हो गए, जिससे टीम को हार की जिल्लत उठानी पड़ी। इस बार टीम अतिरिक्त प्रयास के साथ मैदान में है और खुद पर लगे टेस्ट टीम के धब्बे को धो डालने के लिए पूरी तरह तैयार है।