...वरना ब्लॉक हो जाएगा आपका एटीएम कार्ड

बुधवार, 24 मई 2017 (17:32 IST)
'क्या आपका एटीएम कार्ड एक्सवायजेड बैंक का है, तो उसका एटीएम नंबर या पिन नंबर दीजिए वरना आपका एटीएम ब्लॉक हो जाएगा' अगर आपका पास भी इस तरह की कोई कॉल आता हो तो सावधान हो जाइए। यह एटीएम से धोखाधड़ी करने वालों के पैंतरें हैं। जिस तेजी से टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है, उसी तेजी से धोखाधड़ी के तरीके भी बढ़ते जा रहे हैं। इस समय बैंकिंग व्यवहार और डिजिटल पैमेंट में सावधानी की आवश्यकता है।  
 
ऐसा ही एक फोन इस प्रतिनिधि के पास आया। जब पूछा गया कि कौनसे बैंक से बोल रहा है तो जवाब आया कि एक्सवाय बैंक का मैनेजर ----------- मुंबई से बोल रहा हूं। प्रतिनिधि ने पूछा कि आपको पता है कि एटीएम है तो यह बताइए कि किस व्यक्ति के नाम से अकाउंट है तब कॉल कर रहे गुमनाम आदमी की हवाइयां उड़ गईं और उसने फटाक से फोन काट दिया। अगर आपके मोबाइल पर भी एटीएम कार्ड को लेकर या इनाम के मैसेज या कॉल आते हैं तो इन पर विश्वास न करें। ये फ्रॉड कॉल हो सकते हैं और इनसे आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। इन्हें अपना बैंक अकाउंट नंबर या एटीएम नंबर न बताएं। 
 
इन बातों का रखें ध्यान-  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें