15 हजार का मोबाइल सिर्फ 3500 में...

15 हजार का सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड 2 मोबाइल सिर्फ 3500 हजार में। फोन के साथ में और भी ढेर सारी एसेसरीज और एक साल की वारंटी। यह पढ़कर आप शायद चौंक गए होंगे, लेकिन यह भी ठगी का एक तरीका है। अगर इस तरह के कॉल आपके पास आएं तो सावधान हो जाएं।
अब ठगी करने वाले गिरोह नई-नई युक्तियों से लोगों को चूना लगा रहे हैं। ऐसे ही कॉल इन दिनों लोगों के पास आ रहे हैं जिसमें कॉल कर कहा जाता है कि आपका नंबर चार लोगों में लकी ड्रॉ द्वारा चुना गया है। आपको 15 हजार का सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड 2 सिर्फ 3500 रुपए में दिया जाएगा। यह फोन आपको पार्सल द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजा जाएगा। फोन के साथ ही आपको एसेसरीज और एक साल की वारंटी भी मिलेगी। 
अगले पन्ने पर, फोन पसंद नहीं आने पर पैसा वापस...

 
 


कॉल द्वारा यह भी कहा जाता है कि आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा। आप अपना नाम और पता बता दीजिए,‍ जिससे आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में फोन आपके पास पहुंचा दिया जाएगा। पार्सल खोलकर आप फोन देख सकते हैं। फोन देखने के बाद ही आपको पैसे देने होंगे। अगर आपको फोन पसंद नहीं आता है तो आप इसे 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं। 
 
इस पूरे प्रकरण पर जब सैमसंग कंपनी कस्टमर केयर पर बात की गई तो वहां से कहा गया कि कंपनी की तरफ से ऐसा कोई ऑफर नहीं है और न ही कंपनी फोन कर ऐसे ऑफर कभी देती है । कंपनी कभी भी पोस्ट ऑफिस से फोन डिलेवर नहीं करती है। यह फेक कॉल है। धोखाधड़ी करने वाले लोग इस तरह के कॉल कर लोगों से पैसा लूटते हैं। तो अगर आपके पास भी ऐसे फोन आते हों तो सावधान हो जाइए। (वेबदुनिया न्यूज) 

वेबदुनिया पर पढ़ें