अब एक हफ्ते में बन जाएगा नया पासपोर्ट

विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट हासिल करने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो बड़े बदलावों की घोषणा की है। इन घोषणाओं के अंतर्गत अब लोकल पासपोर्ट सेवा केंद्र के जरिए मात्र एक हफ्ते में नया पासपोर्ट हासिल किया जा सकता है।


 
देश के नागरिक को अब सामान्य कैटेगरी में पासपोर्ट के लिए आवेदन के साथ केवल 4 दस्तावेज जमा कराने होंगे। ये चार दस्तावेज हैं आधार कार्ड, वोटर आईडी व पेन कार्ड की कॉपी और फॉर्मेट एनेक्सचर-1 के साथ एक एफिडेविट। इस एफिडेविट में नागरिकता की घोषणा, फैमिली डिटेल्स और कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं होना सत्यापित करना होगा।
 
अब तक पासपोर्ट हासिल करने के लिए आवेदन के पश्चात लगभग एक महीने का वक्त लगता था। इस प्रक्रिया के तहत सबसे ज्यादा समय पुलिस वेरिफिकेशन में लगता था। नई प्रक्रिया के तहत अब पासपोर्ट जारी होने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा। लेकिन यदि पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार दस्तावेज उलट पाए जाते हैं तो पासपोर्ट को रद्द कर दिया जाएगा।
 
मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक हफ्ते में पासपोर्ट हासिल करने की इस सेवा के लिए आवेदक को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। विदेश मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि सिस्टम में फर्जी दस्तावेजों को पकड़ने के लिए पर्याप्त उपाय हैं। ऐसे में उन्हें वेरिफिकेशन के मामले में बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली। इस सुविधा के तहत यदि आपके पास सही दस्तावेज हैं, तो आप आसानी से एक हफ्ते के भीतर पासपोर्ट हासिल कर सकते हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें