- ईशु शर्मा
ट्विटर, इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए या कंटेंट वायरल करने के लिए हम सभी हैशटैग का प्रयोग करते हैं, पर आपने कभी सोचा है कि ये हैशटैग का आईडिया कहां से आया?
हम सभी सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट डालते समय हैशटैग (hashtag) का प्रयोग ज़रूर करते हैं ताकि हमारी पोस्ट ज़्यादा लोगों तक पहुंच सके और वायरल कंटेंट (viral content) बने। साथ ही कुछ लोग हैशटैग का प्रयोग किसी संबंधित विषय पर कंटेंट ढूंढ़ने के लिए भी करते हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अल्गोरिथम भी हैशटैग के मुताविक काम करता है। पर कभी आपने सोचा है कि हैशटैग की शुरुआत कैसे हुई? चलिए जानते हैं इसके इतिहास के बारे में...
- सबसे पहले हैशटैग 1988 में इंटरनेट रिले चैट (Internet Relay Chat) द्वारा इस्तेमाल किया गया था। यह ग्रुप चैट लोगों को फोटो, वीडियो एवं कंटेंट प्रदान करता था और इन्हें व्यवस्थित तरीके से बाटने के लिए या केटेगरी (category) बनाने के लिए हैशटैग्स (hashtags) का प्रयोग किया जाता था।
ट्विटर ने बदल दिया हैशटैग का खेल:-
- 2007 में ट्विटर के लॉन्च होने के एक साल बाद ट्विटर के टेक्नोलॉजी डेवलपर (technology developer) और हैश (hash) के गॉडफादर (godfather) कहे जाने वाले क्रिस मेसिना (Chris Messina) ने हैशटैग का पूरा खेल बदल दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि "आप सभी लोग # (पाउंड) के इस्तेमाल से कैसा महसूस करते हैं?" पर उस समय क्रिस मेसिना को अच्छा रेस्पॉन्स (response) नहीं आया और उन्हें लगा ये एक फ्लॉप टेक्नोलॉजी (flop technology) है।