आधार कार्ड भारतीय होने की पहचान है। कई स्थानों पर कई कामों में आपको आधार की आवश्यकता पड़ती है। UIADI ने एक मोबाइल इंटरफेस 'mAadhaar' लांच किया। अगर आपका आधार कार्ड की हार्ड कॉपी गुम भी हो जाए तो आपका काम हो जाएगा। इससे यह सुविधा मिलेगी कि आपके मोबाइल में आपका आधार होगा। 'mAadhaar' ऐप इस्तेमाल करने के लिए, एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको अपने पास के आधार एनरोलमेंट सेंटर या मोबाइल अपडेट एंड पॉइंट पर जाना होगा। क्यूआर कोड सुविधा और पासवर्ड से सुरक्षित किया गया ईकेवाईसी डेटा भी इस ऐप में दिए गए अतिरिक्त फीचर है। इसे हवाई अड्डों या ट्रेन में सफर के दौरान पहचान-पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और यह मान्य होता है।
यह ऐप एक बायोमीट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग फीचर के साथ आता है जिससे निज़ी डेटा को सुरक्षित रखा जा सके। एक बार यूज़र द्वारा लॉक इनेबल करने पर, ऐप तब तक लॉक ही रहता है जब तक कि यूज़र इसे अनलॉक ना करे या फिर लॉकिंग सिस्टम को डिसेबल ना कर दे। इस ऐप में एक 'टीओटीपी जेनरेशन' (समय आधारित वन-टाइम पासवर्ड) प्रक्रिया है जिसे एसएमएस की आधारित ओटीपी की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।