AI की ‍दुनिया में हिट हुआ माइक्रोसॉफ्‍ट बिंग, 48 घंटों में 1 मिलियन साइन अप

शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (11:23 IST)
माइक्रोसॉफ्ट ने चैट जीपीटी का इस्तेमाल शुरू कर गूगल और फेसबुक से मुकाबले की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अपने सर्च इंजन बिंग में इसका शुरू कर दिया है। इस वजह से मात्र 48 घंटों में ही इस सर्च इंजन पर 1 मिलियन साइन अप हो गए।
 
AI से संचालित बिंग को फिलहाल लिमिटेड प्रिव्यू के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
 
Microsoft का दावा है कि Bing और Edge यूजर्स के AI का को-पायलट है। इससे लोगों को बेहतर सर्च रिजल्ट मिलेगा। यूजर्स को यहां चैट एक्सपीरिएंस के साथ ही कंटेंट जेनरेट करने की सुविधा भी मिलेगी। ये ईमेल लिखने के साथ ही किसी जॉब इंटरव्यू के लिए तैयारी भी कर सकता है।
 
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के अनुसार, AI फंडामेंटली सभी सॉफ्टवेयर कैटेगरी को चेंज कर देगा। इसकी शुरुआत सबसे बड़ी कैटेगरी सर्च से हो रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी