क्या आपको पता है WhatsApp के Add to Cart के फीचर का प्रयोग?

बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (16:27 IST)
सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स एड कर रहा है। WhatsApp ने हाल ही में ‘Add to Cart' बटन लांच किया है।

इस बटन से यूजर्स आसानी से प्लेटफॉर्म पर मौजूद बिजनेस के कैटलॉग को ब्राउज़ कर सकते हैं और अपना ऑर्डर दे सकते हैं। 
 
इस फीचर में यूजर्स अलग-अलग प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं। कार्ड में ऑर्डर बिल्ड करके अपना ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं और WhatsApp पे के जरिए ऑर्डर की पेमेंट भी कर सकते हैं।
 
किसी दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप की तरह WhatsApp यूजर्स को कार्ट में प्रोडक्ट लिस्ट जोड़ने पर रिमूव करने का भी ऑप्शन देता है।
 
कार्ट फीचर का इस्तेमाल करते हुए यूज़र्स विभिन्न आइट्मस को एक सिंगल मैसेज में ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त WhatsApp ने बिजनेस अकाउंट्स के लिए ऑर्डर मैनेज करना भी आसान कर दिया है।
ALSO READ: अब स्मार्टफोन से 30 मिनट में मिलेगा Covid-19 टेस्ट का रिजल्ट, वैज्ञानिकों ने विकसित की नई तकनीक

ALSO READ: क्या नए साल में Delete हो जाएगा आपका WhatsApp अकाउंट ?

ALSO READ: Infinix ने लांच किया 6 कैमरे वाला Infinix Zero 8i, जानें कीमत और खूबियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी