3. अबाउट सेक्शन : यह सेक्शन दूसरे यूजर को आपके बारे में बताता है। आप नहीं चाहते कि अनजान लोग आपके बारे में जानें तो आपको फौरन इसकी सेटिंग बदल देनी चाहिए। आप इसे अनजान लोगों के लिए हाइड कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले सेटिंग में जाएं, फिर अकाउंट और प्राइवेसी सेटिंग में जाकर माई कॉन्टैक्ट या नोबडी के ऑप्शन को चुनें।
4. गुप्स सेटिंग चेंज : प्राइवेसी के लिए यह भी कमाल का फीचर है। यह फीचर पिछले ही दिनों लॉन्च हुआ है। इसके तहत आपको ये चुनने का ऑप्शन मिलता है कि आपको कौन शख्स किसी ग्रुप में जोड़ सकता है। आपको इसे ऑन करने के लिए व्हाट्सऐप सेटिंग में जाना है। इसके बाद प्राइवेसी सेटिंग में जाकर ग्रुप वाले पार्ट में सिर्फ माई कॉन्टेक्ट या कुछ चुने हुए कॉन्टेक्ट को शामिल कर सकते हैं।