रिम ने पेश किया 'ब्लैकबेरी कर्व'

बुधवार, 27 जून 2007 (19:40 IST)
मोबाइल हैंडसेट निर्माण क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) ने मंगलवार को अपना सबसे छोटा और हल्का अत्याधुनिक मोबाइल फोन ब्लैकबेरी कर्व पेश किया जो एयरटेल और हच के माध्यम से उपलब्ध होगा।

एशिया प्रशांत क्षेत्र में रिम के उपाध्यक्ष नोर्म डब्ल्यू के लो ने बताया कि ब्लैकबेरी कर्व इस्तेमाल में आसान और मल्टीमीडिया खूबियों वाला फोन है। इससे ईमेल और संदेश भेजने का नया अनुभव प्राप्त होगा। इसका डिस्प्ले काफी बड़ा है।

उन्होंने बताया कि ब्लैकबेरी कर्व कारोबारी पेशेवरों को खास तौर पर आकर्षित करेगा। इसमें अत्यधिक तेजी से इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मनोरंजन की कई सुविधाएँहैं। गौरतलब है कि कनाडा की रिम 30 अरब डॉलर की कंपनी है और इसका कारोबार 110 देशों में फैला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें