हिन्दी में वेबसाइट डोमेन नाम की बुकिंग 21 अगस्त से

FILE
गेटर नोएडा। सरकार वेबसाइट के हिन्दी (देवनागरी लिपि) में डोमेन नाम की बुकिंग 21 अगस्त से शुरू करने की योजना है।

देवनागरी लिपि का इस्तेमाल हिन्दी, मराठी, डोगरी तथा आठ अन्य आधिकारिक भाषाओं में लिखने के लिए किया जाता है। नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज आफ इंडिया के सीईओ गोविंद ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि देवनागरी लिपि में डोमेन नाम की बुकिंग 21 अगस्त से शुरू करने की योजना है। इसमें एक्सटेंशन डॉट भारत होगा।’ वेबसाइट के लिए डोमेन नाम की बुकिंग लागत 350 रुपए जबकि सब-डोमेन नाम की बुकिंग लागत 250 रुपए (प्रत्येक) होगी। पहले दो महीने ट्रेडमार्क या कॉपीराइट वाली कंपनियां ही बुकिंग करवा सकेंगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें