ओटीपी आधारित आधार मोबाइल प्रक्रिया 1 जनवरी से लागू हो गई है। अब कोई भी यूजर अपने मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 14546 डायल करके अपने आधार को मोबाइल से लिंक करा सकते हैं। इस नंबर को डायल करने के बाद आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा और उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और आपसे ओटीपी मांगा जाएगा। OTP डायल करने के बाद आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा।
वहीं 70 वर्ष से अधिक के लोगों, अनिवासी भारतीय और दिव्यांगों को मोबाइल नंबर मोबाइल कंपनियां घर जाकर आधार से लिंक करेंगी। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि ऐसे यूजर्स को मोबाइल आधार वेरिफिकेशन व्यक्तिगत तौर पर किया जाए। फिलहाल यह आईएवीआर नंबर केवल एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के लिए काम कर रहा है। (एजेंसियां)