एयरटेल यूजर्स हुए परेशान, ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस हुई डाउन

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (12:50 IST)
आज शुक्रवार सवेरे से ही एयरटेल यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एयरटेल की ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस डाउन हो गई है। सोशल मीडिया पर एयरटेल यूजर्स का कहना है कि उन्हें मोबाइल इंटरनेट और कॉलिंग में दिक्कत आ रही है। देशभर के कई यूजर्स इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं।
Koo App
 
इसके बारे में एयरटेल यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लगातार इसकी शिकायतें कर रहे हैं। एयरटेल की शिकायतों का आलम ये है कि कुछ ही देर में ट्विटर पर #एयरटेलDown ट्रेंड करने लगा।
 
आउटेज ट्रैकर डाउनडेटेक्टर के अनुसार एयरटेल इंटरनेट में आज 11.30 बजे से हो रही है। कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि एयरटेल ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी