Airtel ने पोस्टपेड ग्राहक आधार बढ़ाने के लिए पेश किए कई ‘फैमिली प्लान’

सोमवार, 20 मार्च 2023 (23:08 IST)
नई दिल्ली। भारती एयरटेल (Airtel)अपने प्रीपेड ग्राहकों को पोस्टपेड की ओर स्थानांतरित करने के लिए प्रेरित करना चाहती है। इसी उद्देश्य से उसने 105 से लेकर 320 जीबी इंटरनेट डेटा तक के विभिन्न फैमिली पैक की पेशकश की है।
 
कंपनी की वेबसाइट पर डाले गए नए फैमिली प्लान 599 रुपए से लेकर 1,499 रुपए मासिक तक के हैं, जिनमें डीटीएच और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा के साथ ब्लैक फैमिली पैक 799 रुपए से लेकर 2,299 रुपये प्रति महीने तक के हैं।
 
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि नए प्लान पेश करने का लक्ष्य प्रीपेड ग्राहकों को पोस्टपेड की ओर आकर्षित करना है, जिसमें परिवार के सदस्य एक प्लान में दी गईं इंटरनेट डेटा सीमा, कॉल, एसएमएस आदि का बेहतर उपयोग कर सकेंगे।
 
कंपनी के कुल 33.20 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं में से दिसंबर, 2022 की तिमाही में 5.4 प्रतिशत पोस्टपेड उपभोक्ता थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी