घर बैठे हो जाएंगे आपके काम

रविवार, 16 जुलाई 2017 (23:16 IST)
नई दिल्ली। भाग-दौड़भरी जिंदगी में जब किसी काम की जल्दबाजी हो और आप यदि घर बैठे अपना काम करना चाहते हैं जो इसमें मेराटॉस्क एप मददगार साबित हो सकता है क्योंकि इस पर बुकिंग के बाद डिलीवरी ब्वॉय आपका काम निर्धारित समय में पूरा करते हैं।
 
यदि आप स्ट्रीट फूड का घर बैठे मजा लेना चाहते हैं या फिर अपने हाथ से बने भोजन को किसी के घर भेजना चाहते हैं या ड्राई क्लीनर से अपनी धुली हुई पोशाक लाना चाहते हैं, लेकिन किसी कारण से आप स्वयं इस काम को करने में सक्षम नहीं है तो आपका यह काम मेरा टॉस्क एप करेगा।
  
सभी तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस एप पर अपना लोकेशन तथा जहां से सामान मंगाना है या फिर भेजना है तो लोकेशन डालकर डिलिवरी बॉय को बुलाया जो सकता है। बुक करते ही आने वाले डिलिवरी ब्याज का फोन नंबर तथा उसकी तस्वीर मोबाइल फोन पर आ जाती है। इसके साथ ही इसके लिए लगने वाला शुल्क भी एप पर पता चल जाता है और यदि बुकिंग रद्द करनी हो तो यह भी सरलता से हो जाता है।
 
मेराटास्क एप के सह संस्थापक दीपक बत्रा ने बताया कि अभी इस एप की सेवाएं दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद में उपलब्ध है और शीघ्र देश के अन्य बड़े शहरों में यह सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इस वर्ष के अंत तक मुंबई में यह सेवा शुरू हो जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि डिलिवरी बॉयज की पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही इस काम पर लगाया जाता है और जब डिलिवरी बॉयज किसी वस्तु को डिलिवरी के लिए लेकर निकलता है तो उसे एप पर आसानी से ट्रैक किया जा सकता है और उसका लोकेशन भी देखा जा सकता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें