स्टिक सेल्फी पर प्रतिबंध

बुधवार, 15 अप्रैल 2015 (16:47 IST)
विश्व की सबसे बड़ी कम्प्यूटर निर्माता कंपनी एपल ने अपनी आगामी डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी कॉन्फ्रेंस में अपने सभी कर्मचारियों को स्टिक सेल्फी खींचने से साफतौर पर मना किया है। हालांकि कंपनी ने पर्सनल फोटो खींचने पर मना नहीं किया है। कंपनी का यह प्रोग्राम जून में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रोफेशनल फोटोग्राफी की मनाही रहेगी।    

एपल की नई पॉलिसी के अनुसार आप प्रोग्राम के दौरान सेल्फी स्टिक्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसे तुरंत वहां से बाहर निकाल दिया जाएगा। हालांकि एप्पल ने इस संबंध में स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि सेल्फी स्टिक्स को क्यों बैन किया जा रहा है।    

हालांकि पिछले दिनों म्यूजिम और टूरिस्ट जगहों में भी इस तरह के बैन अपनाए गए हैं, क्योंकि यह देखा गया है कि कई लोग इस तरह की गतिविधियों से असहज महसूस करते हैं। हो सकता है कि एपल में उसी को देखते हुए इस नए नियम को अपनाया हो।

वेबदुनिया पर पढ़ें