एप्लीकेशन से चलेगी कार, रिमोट से किया जा सकेगा स्टार्ट
सोमवार, 5 जनवरी 2015 (12:22 IST)
दक्षिण कोरिया की कार मैन्युफेक्चरिंग कंपनी ह्युंडई लास वेगास में 6 जनवरी से शुरू होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2015 में ब्ल्यू लिंक नाम के एक एप को लांच करने वाली है। इसके प्रयोग से कार को रिमोर्टली स्टार्ट किया जा सकेगा।
कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट के जरिए ये बताया है कि इस एप के यूज से ह्युंडई कार ओनर्स अब भीड़भाड़ से भरे पार्किंग लॉट्स में काफी दूर से ही अपनी कार को लॉक-अनलॉक कर सकेंगे या जरूरत पड़ने पर इसके थ्रू से इंजन को भी स्टार्ट और ऑफ भी किया जा सकेगा। एप का प्रयोग करके कार को भीड़ में ढूंढा जा सकेगा।
ह्युंडई मोटर अमेरिका के बैरी राट्जल्फ के मुताबिक उपभोक्ताओं की बदलती लाइफ स्टाइल में हर रोज लेटेस्ट टेक्नीक्स के बढ़ते यूज को देखते हुए ह्युंडई ने ब्ल्यू लिंक नाम के इस एप को डेवलेप किया है। इस एप से कार की लाइट को ऑन किया जा सकता है, हॉर्न बजाया जा सकता और ब्रेक डाउन की सिचुएशन में हेल्प के लिए मैसेज भी सेंड किया जा सकता है। कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में ये भी बताया है कि इस एप का यूज वॉयस कमांड के थ्रू भी किया जा सकता है। वॉइस रिक्गनाइज करा कर अपनी कार को अपनी वॉइस में ऑर्डर कर सकते हैं जैसे स्टार्ट माई कार, लॉक माई कार या फाइंड माई कार जैसे कमांड देकर आप अपनी कार को अपनी आवाज का गुलाम बना सकते हैं।
इस एप को एंड्रायड फोन के यूजर्स ब्लूटुथ के थ्रू भी यूज कर सकेंगे। ब्लू लिंक एप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकेगा। जो साल 2015 के पहले तीन महीने में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस एप को वॉयस कमांड के अलावा टच स्क्रीन के साथ भी प्रयोग किया जा सकेगा। ब्लू लिंक स्मार्ट वॉच एप को ह्युंडई ने स्टेशन डिजीटल मीडिया के साथ मिलकर बनाया है।