अब स्मार्ट एटीएम में सुरक्षित रहेगा आपका पैसा

गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (12:50 IST)
अब जब एटीएम पहले से अधिक आधुनिक होंगे। इनमें न सिर्फ रुपए सुरक्षित रहेंगे बल्कि गड़बड़ी की आशंका भी कम रहेगी। एटीएम से ट्रांजेक्शन करना बेहद आसान हो जाएगा।  कंपनी एनसीआर इंडिया ने ऐसी ही एक एटीएम मशीन तैयार कर ली है। इसे मुंबई में लांच किया गया।  देश भर के एटीएम सेंटरों में हाई स्पीड और ज्यादा सिक्योरिटी फीचर वाली एटीएम मशीनें जल्द दिखाई देंगी।

खबरों के अनुसार एटीएम बनाने वाली कंपनी एनसीआर इंडिया ने इस नई हाई स्पीड और अत्याधुनिक ऑटोमेटेड टेलर मशीन का नाम कल्पना रखा है। नई एटीएम मशीन के सिक्योरिटी फीचर के चलते अकाउंट हैक होने का खतरा भी नहीं रहेगा। एनसीआर इंडिया को उम्मीद है कि ये मशीन प्रधानमंत्री जन धन योजना में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी और जल्द ही इंडियन बैंकिंग का हिस्सा बन जाएंगी।
अगले पन्ने पर, बायोमैट्रिक होगी पहचान...

एनसीआर इंडिया का दावा है कि नई मशीन से पैसा निकालने का वक्त भी बचेगा, साथ ही इसे लगाने का खर्च भी कम होगा। कल्पना में बायोमेट्रिक वेरिफेकिशन की सुविधा है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि ये मशीन क्लाउड टेक्नोलॉजी पर आधारित एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है, जबकि मौजूदा एटीएम विंडोज पर काम करते हैं।

एंड्रॉयड पर आधारित होने से ये एटीएम ज्यादा सुरक्षित तो हैं ही, मेंटेनेंस भी आसान है। इसलिए इनके रखरखाव का खर्च भी 40 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। बीते एक माह में एनसीआर इंडिया ने 4000 कल्पना मशीनें बनाई हैं। इन मशीनों को भारत में लगाने से पहले इनका पायलट प्रोजेक्ट इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें