ATM से जुड़ी खबर, RBI दे सकता है बड़ी राहत

गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (08:43 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) दूसरे बैंक के एटीएम (ATM) से पैसा निकालने पर लगने वाले चार्ज को कम करने की योजना बना रहा है। खबरों के अनुसार जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है।
 
एटीएम चार्ज की समीक्षा को लेकर बनाई गई कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की है। इसमें चार्ज कम करने की सिफारिश की गई है। कमेटी के मुताबिक चार्ज को हटाया नहीं जाएगा बल्कि कम किया जाएगा।
 
खबरों के अनुसार कमेटी ने इस आधार पर इंटरचेंज फीस स्ट्रक्चर की समीक्षा की है कि पिछले कुछ समय में एटीएम का प्रयोग कितना बढ़ा है।
 
इंटरचेंज ‍फीस स्ट्रक्चर से ही यह तय किया जाता है कि दूसरे बैंक के एटीएम के प्रयोग पर ग्राहक से कितना चार्ज वसूला जाए। वर्तमान में दूसरे बैंक से एटीएम से ट्रांजेक्शन पर एक तय संख्या तक कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। इसकी सीमा के बाद ही बैंक फीस वसूलते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी