आंखें दिखाने पर एटीएम उगलेगा पैसा

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (15:54 IST)
आप बैंक से पैसा निकालते हैं तो उसके लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब ऐसी तकनीकि विकसित होने वाली है जिसमें आपको रुपए निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। एटीएम मशीन को आंख दिखाकर आप रुपए निकाल सकेंगे। हर वक्त एटीएम कार्ड को साथ रखने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा।  
कंपनियां ऐसी बायोमैट्रिक एटीएम मशीनें लाने जा रही है जिसके लिए कार्ड की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। स्मार्ट तकनीक से लैस ये एटीएम मशीनें केवल आंखों के रेटीना को स्कैन कर यह जान लेंगी कि खाते से पैसा निकालने वाला व्यक्ति असली खातेदार है या नहीं।
अगले पेज पर, फिंगर प्रिंट से होगी व्यवस्था पुख्ता...

आजकल आपके कार्ड से कोई भी पिन नंबर पता कर रुपए निकाल सकता है।  इस तरह की चोरी के कई मामले दर्ज हुए हैं,लेकिन अब नई मशीन से इन घटनाओं पर लगाम लग सकेगी। क्योंकि ट्रांजेक्शन के लिए आपके रेटीना का परीक्षण होना जरूरी होगा।
 
साथ ही इन मशीनों से बैंकों कार्यभार भी कम होगा और बैंक और अच्छी तरह व तेजी से सुविधा मुहैया करा पाएंगे। साथ ही बैंक कंपनियां एटीएम में फिंगर प्रिंट की भी व्यवस्था जल्द ही करने वाली हैं जिसके माध्यम एटीएम से पैसा निकालने वाले को इस परीक्षण से भी गुजरना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें