ChatGPT पर ट्रेन दुर्घटना की fake news, चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
मंगलवार, 9 मई 2023 (17:53 IST)
ChatGPT के उपयोग और दुरउपयोग को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। ChatGPT पर fake news फैलाने को लेकर एक चीनी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज में दावा किया गया था कि 25 अप्रैल को एक स्थानीय ट्रेन दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमोत्तर चीन के गांसु में पुलिस ने रविवार को एक बयान में कहा कि एक संदिग्ध जिसका सरनेम हांग है, इसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) तकनीक का उपयोग करके झूठी जानकारी गढ़ने के लिए हिरासत में लिया गया।
साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने पाया कि यह लेख बैजियाहाओ (Baijiahao) पर 20 से अधिक अकाउंट्स पर पब्लिश किया गया। ये चाइनीज सर्च इंजन दिग्गज Baidu द्वारा संचालित एक ब्लॉग-स्टाइल मंच है। Edited By : Sudhir Sharma