एटीएम से ट्रांजेक्शन करते हों तो महत्वपूर्ण खबर

शनिवार, 9 मई 2015 (11:34 IST)
मुंबई। अब दूसरे एटीएम से ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दूसरे बैंक के एटीएम से नकदी निकालने पर लगने वाले शुल्क में राष्ट्रीय भुगतान निगम ने 10 प्रतिशत यानी 5 पैसे की कटौती कर दी है। इससे ऐसे एटीएम कार्ड धारकों को राहत मिलेगी, जिन्हें किसी कारणों से अन्य बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन करना पड़ता है।
अधिक संख्या में ट्रांजेक्शन को देखते हुए यह कटौती की है। इससे ग्राहकों को ट्रांजेक्शन में आसानी होगी। ऐसा अधिक ट्रांजेक्शन को देखते हुए किया गया है। रिजर्व बैंक की प्रोमोटिड बॉडी नेशनल फाइनेंशियल स्विच ने अपने चार्जेस घटा कर 45 पैसे कर दिए हैं।
 
 400 बैंक एनएफएस के सदस्य हैं और यह 1.92 लाख एटीएम को कनेक्ट करते हैं। स्विचिंग फीस बैंकों को ट्रांजेक्शन की अप्रूवल देने के लिए वसूली जाती है। फीस की यह कटौती 1 मई से लागू कर दी गई है।  मैनिंजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव एपी होता ने बताया कि हम भविष्य में लगातार ट्रांजेक्शन फीस में कटौती करते रहेंगे।  (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें