नए ट्रैफिक नियमों के बाद सरकार आपकी ड्राइविंग लाइसेंस में भी बदलाव करने जा रही है। खबरों के अनुसार 1 अक्टूबर से ड्राइविंग लाइसेंस में यह बदलाव होगा। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) के साथ ड्राइविंग लाइसेंस (DL) कानूनी रूप से जरूरी है, लेकिन अब DL और RC दोनों का रंग-रूप बदल जाएगा। नए नियमों के बाद आपको अपने लाइसेंस को अपडेट करवाना होगा। एक क्लिक पर सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
पूरे देश में एक जैसे होंगे DLऔर RC : वर्तमान में हर राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी का फॉर्मेट अलग-अलग होता है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग राज्यों के नियम भी अलग-अलग तरीके से दर्ज होते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पूरे देश में एक जैसा लाइसेंस और आरसी होंगे।