आखिर इस बड़े बदलाव के पीछे एलन मस्क (Elon Musk) उद्देश्य क्या है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर नए URL, नए लोगो, नया नाम सहित कई तरह के बदलाव किए गए हैं।
X ही क्यों : Twitter खरीदने के दौरान ही उन्होंने 'X' का जिक्र किया था। उनके अनुसार ट्विटर को खरीदना असल मायने में 'X' की शुरुआत के लिए बहुत बड़ा कदम था। Twitter बीते कुछ समय से घाटे में चल रहा था। ऐसे समय में मस्क का इस प्लेटफार्म को खरीदना, इससे उनके पैसे कमाने की इच्छा को बता रहा है। इसी लिहाज से उन्होंने वेरिफिकेशन के लिए पैसे लेने समेत तमाम तरह के बदलाव देखे गए।