Facebook ने Avatars फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर से यूजर्स अपना एनिमेटेड 3D कैरेक्टर डिजाइन कर पाएंगे और इसकी सहायता से चैटिंग भी की जा सकेगी। अमेरिका में लाखों यूजर्स को यह फीचर मिल चुका है। वे मैसेंजर ऐप या कमेंट्स में अपना एनिमेटेड कैरेक्टर यूज कर सकते हैं। इमसें आपको अगर मिनी अवतार बनाना हो तो इसमें कस्टमाइजेशन के ढेर सारे ऑप्शन मिलते हैं।
नए ऑप्शन पर टैप करके यूजर्स अपने एनिमेटेड अवतार बना पाएंगे। प्रोसेस शुरू करने के लिए कोई जेंडर ऑप्शन नहीं दिया गया है। सीधे चेहरा और स्किन टोन कस्टमाइज करने का ऑप्शन यूजर्स को मिलता है। इसके बाद हेयर स्टाइल और कलर से लेकर, आंखों-नाक के शेप और चेहरे के शेप से लेकर ग्लासेज तक ढेर सारे विकल्प मिलेंगे। इसमें से अपनी शक्ल के हिसाब से यूजर्स को चयन करना होगा। इसके बाद मेकअप ऑप्शन भी दिया गया है।
अगर आप चेहरे का कोई डीटेल मैच करना चाहें तो अवतार बनाते समय टॉप राइट में एक मिरर ऑप्शन भी दिया गया है। इसमें फ्रंट कैमरा ओपन हो जाएगा और आप खुद का चेहरा देखकर अवतार में जरूरी बदलाव कर सकेंगे। इसमें आगे यूजर्स को कस्टमाइजेशन के और भी नए ऑप्शंस दिए जाएंगे। जिनकी सहायता से यूजर्स अपना आउटफिट भी चुन सकेंगे। अभी इसमें आउटफिट के लिमिटेड ऑप्शन ही मिलते हैं। अवतार बनने के बाद फेसबुक ऐप के मेन्यू में आपको Avatars ऑप्शन मिलेगा। चैटिंग और कमेंट्स के दौरान भी अवतार को स्टिकर की तरह प्रयोग कर पाएंगे।