न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक फेसबुक ने कहा कि चीनी कंपनियों के साथ समझौता उन्हें (कंपनियों) दोनों उपकरणों के उपयोगकर्ताओं और उनके दोस्तों के धार्मिक और राजनीतिक झुकाव, काम एवं शैक्षिक जानकारी तथा रिलेशनशीप स्टेटस सहित विस्तृत जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है।
इस तरह की अनुमति की पेशकश ब्लैकबेरी को भी की गई है। फेसबुक ने कहा, ये समझौता 2010 से पुराने है लेकिन हुआवेई के साथ समझौता सप्ताह के अंत तक खत्म हो जाएगा। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि फेसबुक का हुआवेई, लेनोवो, ओप्पो और टीसीएल के साथ डेटा साझा समझौते हैं, जिसके चलते चीनी कंपनियों कुछ उपयोगकर्ताओं के डेटा तक निजी पहुंच रखती हैं।
अखबार ने कहा कि ये सौदे फेसबुक पर और अधिक मोबाइल उपयोगकर्ताओं को बढ़ाना देने के प्रयासों का हिस्सा है। इन समझौतों ने उपकरण निर्माताओं को कुछ फेसबुक फीचर्स जैसे एड्रेस बुक, 'लाइक' बटन और स्टेटस अपडेट्स की पेशकश करने की इजाजत दी। अमेरिकी सांसदों ने फेसबुक द्वारा चीनी कंपनियों के साथ किए गए इस तरह के समझौतों को लेकर चिंता जताई है। (भाषा)