फेसबुक में आया ‘डिस्लाइक’ फीचर

बुधवार, 16 सितम्बर 2015 (12:03 IST)
ह्यूस्टन। कई सदस्यों की कई वर्षों की मांग को पूरा करते हुए फेसबुक अब अंतत: ‘डिस्लाइक’ बटन का  विकल्प मुहैया कराने पर काम कर रहा है, जो पोस्ट को ‘डाउनवोट’ तो नहीं करेगा बल्कि यूजर्स को अन्य  भावनाएं व्यक्त करने का अवसर देगा। हालांकि यह विकल्प एकदम वैसा नहीं होगा, जैसा सबस्क्राइबर  इसके बारे में सोचते हैं।
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि कंपनी के कैलिफोर्निया मुख्यालय में आयोजित एक बैठक  में जल्द ही इस फीचर को लाया जाएगा। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि इसके जरिए यूजर्स के पास  पोस्ट को ‘डाउनवोट’ करने का विकल्प नहीं होगा। यह यूजर्स को अन्य भावनाएं व्यक्त करने का अवसर  मुहैया कराएगा।
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जुकरबर्ग ने कहा कि लोग कई वर्षों से ‘डिस्लाइक’ बटन का विकल्प मुहैया  कराने का अनुरोध कर रहे हैं और संभवत: सैकड़ों लोगों ने इसकी मांग की है। आज एक विशेष दिन है,  क्योंकि आज ही वह दिन है, जब मैं वास्तव में यह कह सकता हूं कि हम इस पर काम कर रहे हैं और  हम इसका परीक्षण करने के काफी निकट हैं।
 
जुकरबर्ग ने कहा कि वे (यूजर्स) वास्तव में सहानुभूति प्रकट करना चाहते हैं। हर क्षण अच्छा नहीं होता  है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का उद्देश्य भले ही कुछ भी हो, लेकिन फेसबुक पर डिस्लाइक का  विकल्प मुहैया होने से इस सेवा पर नाटकीय प्रभाव पड़ेगा। 
 
फेसबुक ने ‘मोमेंट्स’ जैसे फीचर जोड़कर जो सकारात्मक छवि अपनाई है, डिस्लाइक का विकल्प उससे  विपरीत होगा। मोमेंट्स के जरिए किसी यूजर की टाइमलाइन पर पुराने और अच्छे पल एकत्र किए जाते  हैं।
 
फेसबुक समाचार प्रकाशनों के लिए ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे बड़ा माध्यम है और ऐसे में यह फीचर काफी  महत्वपूर्ण है। डिस्लाइक बटन के वास्तविक आकार लेने पर कंपनियों और यूजर्स को पोस्ट करने की  अपनी रणनीतियों में काफी बदलाव करना होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें