गूगल ने भारत में 6,499 रुपए का डेड्रीम व्यू उपकरण किया लांच

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विशाल कंपनी गुगल ने भारत में तेजी से उभर रहे आभासी वास्तविक बाजार को भुनाने की कोशिश के तहत भारतीय बाजार में 6,499 रुपए का अपना डेड्रीम व्यू लांच किया है।
 
सैमसंग के गीयर वी और एचटीसी के प्रीमियम ऑफर वाइव की तरह यह वीआर हेडसेट उपयोगकर्ताओं को थ्रीडी अनुभव प्रदान करेगा। गुगल का डेड्रीम व्यू हेडसेट और कंटोलर ई-वाणिज्य वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के उपलब्ध होगा। 
 
यह उपकरण पिछले साल नवंबर में अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्टेलिया जैसे बाजारों में लांच किया गया था। गुगल के उपाध्यक्ष (वर्चुअल रियलिटी एंड ऑगमेंटेंड) क्ले वेबर ने कहा कि इस उपकरण को उपयोगकर्ता कहीं भी ले जा सकते हैं और थ्रीडी का अनुभव ले सकते हैं।  (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें