अब गूगल तेज से होगा आसानी से भुगतान, जानिए कैसे

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (08:59 IST)
नई दिल्ली। प्रमुख इंटरनेट कंपनी गूगल का कहना है कि बिजली, दूरसंचार व डीटीएच सहित विभिन्न सेवाएं देने वाली 90 कंपनियों के बिलों का ऑनलाइन भुगतान उसके गूगल तेज एप के जरिए किया जा सकता है। गूगल तेज, गूगल का भुगतान एप है जो यूपीआई इंटरफेस पर काम करता है।

गूगल की उपाध्यक्ष डायना लेफील्ड ने एक बयान में कहा है कि गूगल तेज के बढ़ते उपयोक्ता आधार के लिए एप में फीचर बढाए गए हैं और अब वे बिजली, डीटीएच, गैस, पानी सहित अनेक सेवाओं के बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इसके तहत उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्रप्रदेश, गुजरात व ओडिशा राज्यों में बिजली कंपनी रिलायंस एनर्जी, बीएसईएस को शामिल किया गया है।

इस तरह भारती एयरटेल, बीएसएनएल, एमटीएनएल, एसबीआई लाईफ, भारती एक्सा व आईसीआईसी प्रूडेंशियल को भी इसमें शामिल किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी