सरकार ने शाओमी को 653 करोड़ रुपए के आयात शुल्क चोरी को लेकर नोटिस दिया

बुधवार, 5 जनवरी 2022 (20:46 IST)
नई दिल्ली। चीन की फोन विनिर्माता कंपनी शाओमी की भारतीय इकाई को आयात शुल्क की कथित चोरी को लेकर 653 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि शाओमी इंडिया को उसके परिसरों में तलाशी के दौरान बरामद दस्तावेजों के आधार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शाओमी ने इस बारे में फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।
 
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने जांच के दौरान पाया था कि शाओमी इंडिया और उसके अनुबंध वाली विनिर्माता कंपनियां द्वारा आयात किए गए माल के निर्धारित मूल्य में रॉयल्टी की राशि शामिल नहीं थी, जो सीमा शुल्क कानून का उल्लंघन है।
 
मंत्रालय ने कहा कि लेनदेन मूल्य में 'रॉयल्टी और लाइसेंस शुल्क' नहीं जोड़कर शाओमी इंडिया सीमा शुल्क से बच रहा था। मंत्रालय के अनुसार डीआरआई की जांच पूरी होने के बाद शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत 1 अप्रैल 2017 से 30 जून 2020 की अवधि के लिए 653 करोड़ रुपए के शुल्क की मांग और वसूली को लेकर 3 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी