नया Aadhaar बनवाने या उसे अपडेट करने के लिए सिर्फ UIDAI द्वारा अधिकृत आधार केंद्रों में ही जाएं। अगर आपको Aadhaar से जुड़ा कोई भी कार्य हो तो आप उसे घर बैठे करवा सकते हैं। ट्वीट के मुताबिक अब आधार कार्डधारक Online माध्यम से UIDAI की वेबसाइट के जरिए Aadhar में अपना नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग अपडेट करा सकेंगे।
अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और OTP डालना होगा, वेरिफाई होने के बाद आपको Appointment के लिए time Slot सबमिट करना होगा। इसके बाद आपका अपॉइंमेंट बुक हो जाएगा।