PAN Card, Driving License को अब WhatsApp पर किया जा सकेगा डाउनलोड, Digilocker पर सरकार की नई सुविधा

मंगलवार, 24 मई 2022 (18:21 IST)
सोशल मीडिया ऐप व्हाट्‍सऐप अब आपके लिए डिजीटल लॉकर का काम भी करेगा। अगर आप PAN, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी हमेशा अपने साथ नहीं रखना चाहते तो यह नया फीचर काफी काम का है।

व्हाट्‍सऐप की सहायता से पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों को डाउनलोड किया जा सकेगा। इलेक्‍ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने घोषणा की है कि लोग अब डिजिलॉकर सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सऐप पर MyGov हेल्पडेस्क का प्रयोग कर सकेंगे। यानी अब आप अगर आप घर पर ड्राइविंग लाइसेंस भूल गए तो व्हाट्‍सऐप पर दिखाकर चालानी कार्रवाई से बच सकेंगे। 
 
क्या है प्रक्रिया- 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी