सितंबर में आइडिया ने सर्वाधिक 4जी अपलोड स्पीड हासिल की
रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (21:20 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने आज कहा कि उसकी 4जी अपलोड स्पीड सितंबर में सबसे अधिक रही। कंपनी ने दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के माई स्पीड टेस्ट के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह बात कही।
आइडिया ने ट्राई के आंकड़ों के आधार पर कहा कि वह सितंबर महीने में 6.307 मेगाबाइट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की औसत अपलोड स्पीड के साथ शीर्ष पर रही।
उसने महीने के दौरान 8.74 एमबीपीएस की उच्चतम स्पीड हासिल करने का भी दावा किया। उसने कहा कि वह अपलोड स्पीड के हिसाब से पिछले छह महीने से शीर्ष पर है।
कंपनी ने बताया कि उसने देश में 2.60 लाख जगहों पर नेटवर्क विस्तारित किया है। इनमें से 50 प्रतिशत मोबाइल ब्रॉडबैंड से संबंधित हैं। (भाषा)