मोबाइल एप से बुक होगा जनरल टिकट

बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (13:57 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बुधवार से रेल यात्रियों को नई सौगात देने जा रहा है। अब मोबाइल पर ही रेलवे का एप डाउनलोड कर जनरल टिकट बुक किया जा सकता है।

किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर गूगल एप स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर इस एप के जरिए अपना जनरल टिकट बुक करवाया जा सकता है। रेलवे के इस एप के जरिए टिकट बुक करने वालों को प्रिंट आउठ लेने की जरूरत नहीं है।

टिकट चेक कराते समय इसकी सॉफ्ट कॉपी ही अपने मोबाइल फोन पर दिखा सकते हैं, इसलिए इस नई शुरुआत को पेपरलेस टिकटिंग एप्लीकेशन केशऩ भी कहा जा रहा है। एप के जरिए टिकट बुक करने पर पेपरलेस काम तो होगा ही। साथ ही लाइन में खड़े होने की परेशानी से भी बचा जा सकेगा। अगले पन्ने पर, ऐसे बुक कराएं टिकट...


एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर गूगल एप स्टोर से रेलवे का एप को डाउनलोड करें। इसके बाद रेलवे ई-वालेट बनाने के लिए एक पंजीकरण आईडी संख्या मिलेगी। ई-वालेट को टॉपअप करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट का उपयोग करें।

इसका दूसरा विकल्प किसी भी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर भी उपलब्ध होगा, जहां ई-वालेट को टॉपअप कराया जा सकेगा। इसके बाद आसानी से जब चाहें तब टिकट बुक कर लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें