आईफोन का जुनून, रोबोट लगा लाइन में

शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (11:55 IST)
एप्पल आईफोन के प्रति दीवानगी कोई नई बात नहीं है। नए आईफोन 6 एस को खरीदने के लिए दुनियाभर के यूजर्स बेताब थे। शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलिया और कुछ दूसरे देशों में इसकी बिक्री शुरु हो गई। इसे अपना बनाने के लिए कई देशों में दुकानों के बाहर लंबी लाइन देखना आम बात थी। 
 
 
सिडनी एक महिला लूसी केली ने स्टोर के बाहर लाइन में लगने का नया तरीका निकाला। उसने अपनी जगह रोबोट को लाइन में खड़ा कर दिया। उसका नंबर तीसरा था। उससे आगे खड़े दो व्यक्तियों में से एक तो 17 दिनों से घर ही नहीं गया।  
 
 
आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस के खास फीचर्स 
 
शुक्रवार सुबह जब स्टोर खुला तो लूसी सबसे पहले लेटेस्ट आईफोन खरीदने वाले उपभोक्ताओं में शामिल हो गईं। ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, चीन, जर्मनी, अमेरिका, पोर्टारिको, सिंगापुर, न्यूजीलैंड और जापान में इसकी ब्रिकी हुई। फिलहाल भारत में इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है और कब तक शुरू होगी, इस बारे में भी कंपनी ने फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें