कंपनी ने कई रिचार्ज ऑफर्स में वैधता की अवधि बढ़ा दी है। उपभोक्ताओं के लिए 309 रुपए के रिचार्ज में लोकल, एसटीडी और रोमिंग सभी कॉलिंग, डाटा और एसएमएस पहले की तरह अनलिमिटेड हैं, लेकिन अब इसकी वैधता 28 दिन से दोगुनी करके 56 दिन कर दी गई है। उपभोक्ताओं को 4जी स्पीड पर एक जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा और 4जी डेटा समाप्त होने पर 128 केबी प्रति सेकंड के आधार पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
इसी तरह 349 रुपए के रिचार्ज की वैधता भी 28 दिन से बढ़ाकर 56 दिन कर दी गई है। हालांकि 399 रुपए के रिचार्ज पर वैधता की अवधि 28 दिनों से बढ़ाकर 84 दिन कर दी गई है। उपभोक्ता मात्र 399 रुपए के रिचार्ज पर 28 जीबी के बजाय 84 जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। उन्हें एक जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा और 4जी डाटा खत्म होने पर 128 केबी प्रति सेकंड के आधार पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
कंपनी का रिचार्ज प्लान पहले की तरह 19 रुपए से शुरू होकर 9999 रुपए तक का है। 19 रुपए के रिचार्ज की वैधता मात्र एक दिन की है जबकि 9999 रुपए के रिचार्ज की वैधता 390 दिन की है। 19 रुपए से 149 रुपए तक के रिचार्ज प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि 309 रुपए से 9,999 रुपए के रिचार्ज प्लान में कई बदलाव किए गए हैं।