जियो का जबर्दस्त ऑफर, फायदा ही फायदा...

मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (17:20 IST)
नई दिल्ली। जबरदस्त ऑफर्स देकर दूरसंचार क्षेत्र में धमाल मचाने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने अधिकतर ऑफर्स में कई बदलाव किए हैं और साथ ही नए ऑफर्स की शुरुआत की भी घोषणा की है। 
 
कंपनी ने कई रिचार्ज ऑफर्स में वैधता की अवधि बढ़ा दी है। उपभोक्ताओं के लिए 309 रुपए के रिचार्ज में लोकल, एसटीडी और रोमिंग सभी कॉलिंग, डाटा और एसएमएस पहले की तरह अनलिमिटेड हैं, लेकिन अब इसकी वैधता 28 दिन से दोगुनी करके 56 दिन कर दी गई है। उपभोक्ताओं को 4जी स्पीड पर एक जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा और 4जी डेटा समाप्त होने पर 128 केबी प्रति सेकंड के आधार पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
 
 
इसी तरह 349 रुपए के रिचार्ज की वैधता भी 28 दिन से बढ़ाकर 56 दिन कर दी गई है। हालांकि 399 रुपए के रिचार्ज पर वैधता की अवधि 28 दिनों से बढ़ाकर 84 दिन कर दी गई है। उपभोक्ता मात्र 399 रुपए के रिचार्ज पर 28 जीबी के बजाय 84 जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। उन्हें एक जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा और 4जी डाटा खत्म होने पर 128 केबी प्रति सेकंड के आधार पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
ALSO READ: बिना बैटरी का मोबाइल, नहीं पड़ेगी चार्ज की जरूरत...
 
कंपनी द्वारा 349 और 399 रुपए का रिचार्ज प्लान पहली बार लाया गया है, जबकि जियो धन धना धन प्लान के 309 रुपए और 509 रुपए के रिचार्ज की वैधता की अवधि में बदलाव किया गया है।
 
509 रुपए के रिचार्ज की वैधता की अवधि 28 दिन से 56 दिन करने के साथ ही 4जी डाटा भी 56 जीबी से बढाकर 112 जीबी कर दिया गया है। उपभोक्ता प्रतिदिन 4जी पर 2जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं और 4जी डाटा खत्म होने पर उन्हें 128 केबी प्रति सेकंड के आधार पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
 
ALSO READ: इस एप से पता चलेगा किस सामान पर कितना लगा GST
 
कंपनी का रिचार्ज प्लान पहले की तरह 19 रुपए से शुरू होकर 9999 रुपए तक का है। 19 रुपए के रिचार्ज की वैधता मात्र एक दिन की है जबकि 9999 रुपए के रिचार्ज की वैधता 390 दिन की है। 19 रुपए से 149 रुपए तक के रिचार्ज प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि 309 रुपए से 9,999 रुपए के रिचार्ज प्लान में कई बदलाव किए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें