क्षमता विस्तार से अब आईडिया और जियो के आपसी ट्रैफिक के लिए 2100 से अधिक पोर्ट उपलब्ध होंगे। इससे पहले आइडिया ने जियो रिलायंस नेटवर्क से संपर्क के लिए 565 पोर्ट उपलब्ध कराए थे, जिसकी वजह से जियो नेटवर्क से आइडिया नेटवर्क पर कॉल करना मुश्किल था।
इस तरह आइडिया ने 230 प्रतिशत की अतिरिक्त क्षमता बढ़ाये जाने को मंजूरी दी है। रिलायंस ने इस परेशानी को देखते हुए आइडिया सहित अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण को कई पत्र लिखे थे। आइडिया के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उसने इस संबंध में हाल में जियो की टीम के साथ बैठक की थी और इसी के बाद पोर्ट की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया। इसके साथ ही एनएलडी की क्षमता भी लगभग 50 प्रतिशत बढाई गई है। (वार्ता)