बड़ी ख़बर : रिलांयस जियो गूगल के साथ ला रहा है सस्ता स्मार्टफोन फोन

मंगलवार, 14 मार्च 2017 (11:40 IST)
रिलायंस जियो ने मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं को सस्ती दरों पर 4जी डाटा और अन्य सुविधाएं देकर अन्य मोबाइल ऑपरेटरों की नींद उड़ा रखी है। ताज़ा खबर है कि जियो गूगल के साथ मिलकर सस्ते 4जी स्मार्टफोन फोन बाजा़र में उतारने वाला है। 
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जियो गूगल के साथ मिलकर किफायती स्मार्टफोन बनाने की दिशा में तेज़ी से काम कर रहा है। बिज़नेस लाइन की रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो और गूगल का यह नया स्मार्टफोन इस साल के अंत तक बाज़ार में आ जाएगा। नवीनतम तकनीक और किफायती कीमत इस फोन की सबसे बड़ी खासियत होंगी। 
 
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि गूगल का लंबा नेटवर्क और तकनीक जियो के इस फोन का बाज़ार बहुत बढ़ा देगी। जियो के उपयोगकर्ता लगातार बढ़ते जा रहे हैं और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर गूगल के साथ इस फोन के आने बाद जियो की पहुंच और भी बढ़ेगी। गूगल की ब्रांडिंग जियो के सस्ते 4जी स्मार्टफोन बेचने की योजना को साकार करने का एक बहुत बड़ा माध्यम सिद्ध हो सकती है।     

वेबदुनिया पर पढ़ें